RSS

एक अमर जवान को हमारा सलाम … जय हिंद … जय हिंद की सेना !!

26 जनवरी
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के युवा कमांडो लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को शांतिकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
नवदीप के पिता सुबेदार मेजर जोगिंदर सिंह ने यहां राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया। इस मौके पर नवदीप की मां दर्शक दीर्घा में अपने आंसू नहीं रोक सकीं। नवदीप को पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर पिछले साल तैनात किया गया था। 20 अगस्त को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले पर जवाबी कार्रवाई में उन्होंने चार आतंकियों को मार गिराया था।
इस क्रम में वह अपने सहयोगी जवान को बचाने में भी कामयाब रहे। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के बाद वह तब तक गोली चलाते रहे, जब तक कि खुद अचेत नहीं हो गए।
महज पांच माह की अपनी सैन्य सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले ले. नवदीप सिंह ने 20 अगस्त, 2011 को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गुरेज सेक्टर में हुई मुठभेड़ के दौरान कमांडो अभियान की अगुवाई करते हुए 12 आतंकियों के सफाए में कामयाबी दिलाई। अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के इस युवा सैन्य अधिकारी ने अपने साथी के ओर चली हुयी गोली भी अपने सीने पर झेली।  
आज जब पूरा देश  63वें गणतंत्र दिवस समारोह के जोश में झूम रहा है हम नहीं भूलना चाहिए उन जांबाजो को जो देश की सीमा पर अपनी जान की बाज़ी लगा देते है ताकि हम और आप अपने अपने घरो में चैन की नींद ले सकें ! 
सभी मैनपुरी वासियों की ओर से लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को शत शत नमन !!
जय हिंद  … जय हिंद की सेना  !!!
Advertisement
 
9 टिप्पणियां

Posted by पर जनवरी 26, 2012 में बिना श्रेणी

 

9 responses to “एक अमर जवान को हमारा सलाम … जय हिंद … जय हिंद की सेना !!

  1. shikha varshney

    जनवरी 26, 2012 at 8:43 अपराह्न

    सेल्यूट…

     
  2. जयदीप शेखर

    जनवरी 26, 2012 at 9:15 अपराह्न

    शहीदों के नाम, उनकी तस्वीर तथा उनकी वीरता का जिक्र संसद-भवन की दीवारों पर होना चाहिए! कुछ तो असर पड़े हमारे माननीयों पर!! कोई शक? कोई सवाल??
    शहीद को सैल्यूट!

     
  3. Archana

    जनवरी 26, 2012 at 9:57 अपराह्न

    मेरा सलाम इस जांबाज को..

     
  4. प्रवीण पाण्डेय

    जनवरी 26, 2012 at 10:16 अपराह्न

    शहीद को नमन..

     
  5. चला बिहारी ब्लॉगर बनने

    जनवरी 26, 2012 at 10:46 अपराह्न

    नमन!!

     
  6. Shah Nawaz

    जनवरी 27, 2012 at 9:54 पूर्वाह्न

    शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
    वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा…

     
  7. रश्मि प्रभा...

    जनवरी 27, 2012 at 7:54 अपराह्न

    मैं सांस सांस इस शहादत को सम्मान देती हूँ …

     
  8. boletobindas

    जनवरी 28, 2012 at 2:58 पूर्वाह्न

    जय हिंद

     
  9. BS Pabla

    जनवरी 29, 2012 at 1:29 अपराह्न

    जय हिंद की सेना

     

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: