आज सुबह सुबह एक हृदय विदारक दुखद समाचार मिला.
एक सड़क दुर्घटना में मंच के लोकप्रिय कवि ओम प्रकाश आदित्य, नीरज पुरी और लाड सिंह गुज्जर का निधन हो गया और ओम व्यास तथा ज्ञानी बैरागी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी विदिशा से भोपाल एक इनोवा द्वारा म.प्र. संस्मृति विभाग द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में भाग ले कर वापस आ रहे थे.
एक शोक सूचना और- वरिष्ठ रंग-कर्मी हबीब तनवीर का भोपाल में ८६ वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रंगमंच की एक महत्वपूर्ण कठपुतली को जगत-नियंता ने अपने पास वापस बुला लिया.
हबीब तनवीर जी, आदित्य जी, नीरज पुरी जी, और लाड सिंह गुज्जर जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
और
ओम व्यास तथा बैरागी जी शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना.
वाकई, आज का दिन “मंच” पर वज्रपात का दिन है ||
निर्झर'नीर
जून 9, 2009 at 4:36 अपराह्न
अश्रुपूरित श्रद्धांजलिbhagvan unki aatma ko shanti de
वन्दना अवस्थी दुबे
जून 9, 2009 at 4:52 अपराह्न
श्रद्धान्जलि…नमन.
Udan Tashtari
जून 9, 2009 at 5:46 अपराह्न
श्रद्धांजलि.
हृदेश सिंह
जून 10, 2009 at 10:02 पूर्वाह्न
dost frz ada kar diya
शिवम् मिश्रा
जून 11, 2009 at 1:09 पूर्वाह्न
I don't want my blog to get publicity at this much big cost.We have lost such great talents that it will be very hard for the present and the future generations to fulfill the gap in the coming decades.My heartiest condolences.